
रसड़ा (बलिया)।छह दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को मनाने को लेकर रविवार को विधानसभा रसड़ा के अंबेडकर पार्क छितौनी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस को आजमगढ़ मंडल पर मनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा रूपरेखा तैयार की गई। जिसके मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर विनोद चौहान रहे उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक, दबेकुचले, पिछड़ों, गरीबों एवं असहाय, दलितों के लिए बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए कार्य किया गया है। संविधान के बनाए हुए नियम कानून को आज सभी विभागों में पालन किया जाता है। जिसका हम सभी कार्यकर्ताओं को भी पालन करना चाहिए। वही नवनियुक्त जिला प्रभारी नंदलाल राम को सभी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिला प्रभारी नंदलाल राम ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आजमगढ़ मंडल पर परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर संजय राव, अनिल कुमार, राजू, डॉ. कमल, प्रेमचंद, श्यामदेव, सुदेश कुमार, मनोज कुमार, श्रीकांत, अमरेश, बादल, सुजीत, सुनील आदि रहे। अध्यक्षता विस अध्यक्ष धनंजय भारती एवं संचालन महासचिव पप्पू कुमार ने किया।