
बलिया। संवाददाता सहतवार, बांसडीह रोड मार्ग पर सोमवार को रघुनाथपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 35 वर्षीय महिला व सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा गांव निवासी कन्हैया यादव अपनी सात वर्षीय बेटी परी व पत्नी के साथ बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। रघुनाथपुर गांव निवासी वकील पासवान की 32 वर्षीय पत्नी पूनम मुख्य सड़क को पार कर रहीं थी। तेज रफ्तार बाइक ने पूनम को टक्कर मार दिया। हादसा में पूनम व बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया। जहां डाक्टरों ने पूनम व परी को मृत घोषित कर दिया। । वहीं बाइक सवार कन्हैया व महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया हैं।