
रसड़ा (बलिया)। घर से शौच के लिए निकले एक बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बालक मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।सभी का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।यह घटना फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गौरा गांव के सुनील कुमार का बेटा सत्यम (10) शाम को घर से शौच करने गया था।इस दौरान वह पानी भरे गड्ढे में किसी प्रकार गिरकर डूब गया। आसपास के लोगों की मदद से बालक को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में परिजन उसे रसड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।