
बलिया ।बलिया-रसड़ा मार्ग पर देवस्थली स्कूल के समीप गुरुवार की देर रात को मांगलिक कार्यक्रम से लौटते समय बाइक सवार चाचा भतीजा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे इस घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रसड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस बलिया भेज दिया। गड़वार कस्बा निवासी सब्जी विक्रेता संतोष गुप्ता का 16वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता अपने चाचा भरत गुप्ता के साथ गुरुवार को बाइक द्वारा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव अपनी रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गया था। वहां से देर रात वापस लौटते समय रसड़ा-बलिया मार्ग पर देवस्थली स्कूल के समीप पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे चाचा भरत व पीछे बैठा भतीजा शिवम वाहन की टक्कर से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह रसड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल शिवम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक शिवम चार भाई एवं एक बहन में तीसरे नम्बर का था। स्वभाव से बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति का था। शिवम की मां एवं पिता अपने पुत्र के आकस्मिक निधन से बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं।