
रसड़ा (बलिया)।स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम सरदासपुर में गुरुवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे एक बालक की पेड़ से गिर जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव निवासी रोहित (12 वर्ष) पुत्र मुन्ना महुआ की पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था।इस दौरान अचानक उसका पैर असंतुलित हो गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत पर घर-परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोने-बिलखने लगे। सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।