
रसड़ा ((बलिया)। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर भवन में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे बेमियादी धरना-प्रदर्शन बुधवार को 23वें दिन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को 10 नवंबर तक पूरा नहीं किया गया तो 11 नवंबर को तहसील के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी।धरना सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। इससे यहां के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, अरविंद तिवारी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, शैलेश सिंह, विपिन चन्द्र श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, प्रमोद सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, इनल सिंह, वीरेंद्र राम, आलोक तिवारी, द्वारिका सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, विजय सैनी, सुनील चौरसिया, अनिल प्रजापति, सुनील गिरि, निश्चल सिंह, संजय तिवारी, कपिलेश्वर दयाल, आदि थे।