कार्यक्रमबलियास्वास्थ विभाग

मिशन शक्ति के तहत् जिला महिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

बलिया । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत आज जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका सुमिता सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं माताओं से केक कटवाकर बेबी किट, डायपर, बेबी कपड़ा,बेबी कम्बल, मिष्ठान, सम्मान पत्र तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन की विस्तार से जानकारी दी गई। वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जागरुक तथा उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी तथा दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से नीलम शुक्ला,हर्षवर्धन,बैजंतीमाला,सोनी यादव,सविता,रंजना,अंकिता,नर्स तथा आदि उपस्थित रही |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button