प्रशासनिकप्रशिक्षणबलिया

“निलिट” से ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करे ऑनलाइन आवेदन

बलिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में
प्रशिक्षणार्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाये जाने हेतु सशीधित समय – सारणी का निर्धारण में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए “निलिट” से ओ लेवल एव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को O Levcl एंव ‘CCC° कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उoप्रo की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obceo mputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय – सीमा बढ़ाये जाने हेतु संशोधित समय- सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित तिथि तक है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/ युवतियों द्वारा ‘0 Levcl एंव ‘CCC° कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एंव शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित प्रिन्ट आउट प्राप्त कर स्वप्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में 12 अगस्त, 2024 समय सांय 05 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा किया जाना है। आनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की दशा में छात्र/ छात्रा स्वंय जिम्मेदार होंगें। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन में निम्नलिखित अभिलेख अनिवार्य है। एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू०एक लाख तक निर्धारित है) (जाति/आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई- डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है, हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button