
बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद बलिया में बढ़ई, नाई, लोहार, राजमिस्त्री एंव धोबी ट्रेडो में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति पत्र के साथ 08 अगस्त प्रमाण सरकार की वेबसाइट
http:/diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि पृथक से सूचित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये उक्त वेबसाइट एंव कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्यग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए करें आनलाइन आवेदन
बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए सेवा/ उत्पादन के लिए उ0प्र0 सरकार से बलिया जिले के लिए भौतिक लक्ष्य 99 वित्तीय लक्ष्य 191.33 लाख जिले को प्राप्त हुआ है। इस योजना के अन्तर्गत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान है। आवेदन करने के लिए आवेदक को बलिया निवासी तथा उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तथा हाईस्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सपथ पत्र, पासपोर्ट फोटो बैंक पासबक के साथ वेवसाइट diupmsme. upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये उक्त वेबसाइट एंव कार्यालय- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया से सम्पर्क कर सकते है।