
प्रवीण ने जीता एप्पल का स्विफ्ट स्टूडेन्ट चैलेंज
बलिया। जनपद के निवासी प्रवीण श्रीवास्तव ने विश्व के टॉप 350 कोडर्स में जगह बनाकर एप्पल के स्विफ्ट स्टूडेन्ट चैलेंज 2025 में जीत हासिल की है।
बैरिया क्षेत्र के अचलगढ़ के प्रदीप श्रीवास्तव और सुमित्रा श्रीवास्तव के बेटे प्रवीण गलगोटिया इंस्टीच्यूट (ग्रेटर नोएडा) से बीटेक कर रहे हैं।
उन्होंने पिछले दिनों विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में विश्व भर के युवा डेवलपर्स अपने अनोखे आईओएस ऐप प्रस्तुत करते हैं, जिसमें एप्पल की जूरी टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और प्रभाव के आधार पर टॉप 350 युवाओं का चयन करती है।
प्रवीण का इनोवेटिव आईओएस (एप्पल का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम) ऐप ‘मोशन ईजी’ सफर के दौरान होने वाली मोशन सिकनेस से राहत देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि बलिया जैसे छोटे शहर से निकलकर ग्लोबल स्टेज तक पहुंचना सपने जैसा लगता है। हालांकि इससे यह भी साबित होता है कि मेहनत और जुनून से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। यह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में कैरियर बनाना चाहते हैं।