
दुबहड़,(बलिया)। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 18वां वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को देर शाम सेमिनार हाल में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विजेता खिलाड़ी छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अवगत कराया गया कि एक माह बाद होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में चैंपियन ट्रॉफी का वितरण किया जाएगा।
समारोह के दौरान 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका गरेड़ी, द्वितीय सोनी ओझा, तृत्तीय प्रीति पाठक को पुरस्कृत किया गया । 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रही श्रेया तिवारी, द्वितीय कीर्ति यादव, तृतीय पूजा सिंह को पुरस्कृत किया गया । रस्साकसी में प्रथम रही टीम के कप्तान मधु व द्वितीय टीम की कैप्टन रही रानी को पुरस्कृत किया गया। गोला प्रक्षेपण में प्रथम रही प्रीति पाठक, द्वितीय शिवानी यादव व तृतीय मधु भारती को पुरस्कृत किया गया। ऊंची कूद में प्रथम रही अनुष्का, द्वितीय ममता व तृतीय अनु को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लंबी कूद में प्रथम रही सूभि यादव, द्वितीय अफसर, तृतीय रही रानी यादव को पुरस्कृत किया गया। भाला प्रक्षेपण में प्रथम रही मधु भारती, द्वितीय शिवानी व तृतीय रही विद्या शर्मा को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. इस मौके पर कीड़ा प्रभारी डॉ. धनंजय सिंह ने आयोजन की सफलता पर प्राचार्य डॉ.अमित कुमार सिंह एवं सहयोगीगण डा. रजनीकांत तिवारी, डॉ. विवेक सिंह, डॉक्टर दीपक कुमार झा, राजेश्वर कुमार, डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे, डॉक्टर चंडी प्रसाद पांडे, मनीष कुमार पाठक, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार वर्मा सहित अन्य सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया.
कीड़ा प्रभारी डॉक्टर धनंजय सिंह ने दो दिनों तक चले इस खेलकूद समारोह में दुबहर के खेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह, गड़वार के अजीत सिंह व निर्णायक मंडल के राजीव पाठक , मैन यादव, शिवम यादव, प्रभात राय, डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, धीरेंद्र कुमार शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।उन्होंने निवेदन के साथ आग्रह किया कि भविष्य में भी महाविद्यालय को आवश्यकता पड़ने पर इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार के के पाठक, संदीप कुमार गुप्त, खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के अंदर अनुशासन, जज्बा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।