
रसड़ा (बलिया)।सेंट जेवियर्स स्कूल सिटी ब्रांच रसड़ा में शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का रिजल्ट वितरण किया गया। इसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस दौरान अभिभावकों ने खुशी में स्कूल में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मिठाइयां भी खिलायी। रिजल्ट वितरण के दौरान स्कूल को गुब्बारों से सजाया गया था और माहौल काफी खुशनुमा था। कक्षा नर्सरी में अनंत अग्रवाल प्रथम, आरूष द्वितीय व युवान सिंह तृतीय स्थान हासिल किया।इसी तरह एलकेजी में तेजस यादव प्रथम, वैष्णनी सिंह द्वितीय व अयांश गुप्ता तृतीय स्थान, यूकेजी में अनमोल प्रथम, साबी यादव द्वितीय व अमरेन्द्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान, कक्षा एक में रूद्र सोनी प्रथम स्थान, मोहम्मद अकदस अंसारी द्वितीय स्थान व आर्यन गुप्ता तृतीय स्थान, कक्षा दो में इब्रा परवीन प्रथम, आयुष यादव द्वितीय व मोहम्मद अबु वक्र तृतीय स्थान, कक्षा तीन में अंशिका गुप्ता प्रथम, अराध्या यादव द्वितीय व दिव्यांश यादव तृतीय स्थान, कक्षा चार में जान्हवी सिंह प्रथम, आर्यन गुप्ता द्वितीय व वैष्णवी जायसवाल तृतीय स्थान, कक्षा पांच में नंदनी शर्मा प्रथम, नैतिक कुमार द्वितीय व अराध्या गुप्ता तृतीय स्थान, कक्षा छह में रितिका सिंह प्रथम, सलोनी शर्मा द्वितीय व हर्षिता सिंह तृतीय स्थान, कक्षा सात में सोनाली शर्मा प्रथम, अरीबा इरम द्वितीय व अभिनव वर्मा तृतीय स्थान, कक्षा आठ में ज्योति शर्मा, शिफा परवीन द्वितीय व अर्चिता तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य संगीता सिंह के साथ ही पिंकू सिंह, आनंद सिंह, विनोद सिंह, योगेन्द्र तिवारी, पद्मावती पाठक, रिधि सिंह, पूर्वांशी सिंह, खुशी मित्तल, रूक्मणी, प्रिया गुप्ता, खालिद , हबीबा, सुनीता, वैशाली सिंह, नितेश सिंह आदि शिक्षकों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।