
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के भगतसिंह तिराहे के समीप स्थित श्रीनाथ कटरा में रविवार की रात्रि में भीषण ठंड का लाभ उठाते हुए चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का शटर काटकर उसमें रखे लाखों रुपए का सामान को चुरा लिया है।इस चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया है। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर के बंगाली के बागीचा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल वाली गली में रहने वाले रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू श्रीनाथ कटरा में स्थित प्रथम तल पर मोबाइल की दुकान करते हैं।

चोरों ने उनकी दुकान में लगे शटर को काटकर अंदर प्रवेश कर गए और दुकान में रैक में रखे कीमती मोबाइल, ईयरबर्ड, मोबाइल फोल्डर, बैट्री, चार्जर आदि सामान को समेट कर भाग गए। बताया जाता है कि भोर में लगभग तीन बजे पड़ोस के लोग जाग गये।इसकी भनक चोरों को हुई तो वे आनन-फानन में सामान लेकर भागने में सफल हो गए।इस दौरान चोरों ने भागते वक्त कुछ सामान कटरे में बाहर छोड़ दिया।इसकी सूचना पड़ोस के किसी ने दुकानदार मोनू अग्रवाल को दिया। खबर मिलते ही दुकान पर पहुंचे दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।इस संबंध में पीड़ित दुकानदार रोहित अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग पांच-छह लाख रुपए की सामान की चोरी होने का अनुमान है। हालांकि दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कितने रुपए की सामान की चोरी हुई है, इसका जिक्र नहीं किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।