अध्यात्मसंस्था . सामाजिक

मदद संस्थान का हेल्पलाइन नम्बर जल्द होगा जारी – अखिलानन्द तिवारी

बलिया। लोगों के कल्याण एवं मानवता की सेवा के लिए बना मदद संस्थान जल्द ही अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा । जिससे लोगों को मदद संस्थान से संपर्क करने में आसानी रहेगी। उक्त बातें रविवार के दिन द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित अशोक गुप्ता के आवास पर मदद संस्थान की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहीं । उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की प्रेरणा ही है कि जिन्होंने मदद संस्थान नामक संगठन की स्थापना करवारकर समाज के बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच हम लोगों को पहुंचने का अवसर प्रदान कर रहे हैं । क्योंकि बिना ईश्वर की मर्जी से एक पत्ता भी नहीं डोलता, उन्होंने मदद संस्थान को समर्पित एवं पारदर्शी पूर्वक चलाने के लिए मदद संस्थान के एक-एक सदस्यों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

बैठक में सर्वसम्मति से जनपद के सभी ब्लॉकों में ब्लाक अध्यक्षों सूची पर मुहर लगाने के साथ ही सवरूबांध में स्वर्गीय सुनील राम की पत्नी एवं बुलापुर में स्व गब्दुल राजभर की पत्नी व उनके परिवार के सहयोग करने का निर्णय गया । बैठक में मदद संस्थान के जिला कार्यसमिति में अन्य पदों पर पदाधिकारी का चयन कर अगली बैठक में स्वीकृति प्रदान करने पर सहमति बनी, मदद संस्थान के वेबसाइट के कार्य के प्रगति की भी समीक्षा हुई साथ ही बैठक में जिन जिन परिवारों का मदद संस्थान ने अभी तक सहयोग किया है उनका फीडबैक फोन के माध्यम से लेते रहने पर भी चर्चा हुई। मदद संस्थान के विस्तार पर चर्चा करते हुए संत पवन जी महाराज ने कहा कि हम सभी सदस्य मदद संस्थान के विस्तार के लिए मानसिक रूप से हमेशा प्रयत्नशील रहें हमें जहां भी अवसर मिले हम सामाजिक लोगों को इस संस्थान से जोड़ते रहे । क्योंकि मुसीबत के समय में किसी के मदद करने के समान कोई दूसरा पूर्ण कार्य दुनिया में नहीं है। इस मौके पर मुख्य रूप से अखिलानंद तिवारी शशांक शेखर पांडेय अशोक कुमार गुप्ता नित्यानंद पांडेय विवेक कुमार सिंह विनोद पासवान बब्बन विद्यार्थी शंकर प्रसाद चौरसिया पवन गुप्ता संत पवनजी महाराज तिलक कुमार श्रवण पांडे निरंजन तिवारी रितेश पांडेय दर्दर गिरि आदि लोगों ने अपने विचार रखें । अध्यक्षता अखिलानंद तिवारी संचालन रणजीत सिंह ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार अशोक कुमार गुप्ता ने प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button