मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र के 7 गैर- मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर विभाग ने किया ताला बंद

लालगंज(बलिया )। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा में गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने सात विद्यालयों की छुट्टी कराकर ताला बंद करवा दिया।
क्षेत्र के बन्द बिद्याल्यो मे सरस्वती ज्ञान मंदिर लालगंज, सरस्वती विद्या मंदिर लालगंज, गीतांजलि सेवा सदन लालगंज, लुटईपुर का एक विद्यालय तथा सावन छपरा के तीन विद्यालय शामिल हैं।
बीईओ ने बताया कि विद्यालयों से मान्यता पत्र मांगा गया, लेकिन प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना मान्यता के यदि पुनः विद्यालय संचालित किए गए तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन व उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में कोई भी गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित नहीं होने दिया जाएगा।