
रसड़ा (बलिया)। अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद न्यायालय परिसर में वकीलों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस संबंध में सिविल कोर्ट परिसर रसड़ा में एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की
अकास्मिक बैठक हुई। जिसमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गाजियाबाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना की घोर निंदा की गई। साथ ही बैठक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष रामशब्द यादव, विनोद कुमार सिंह, इंद्रदेव यादव, अशोक सिंह, पंकज दूबे, सुशील कुमार सिंह, कमलेश तिवारी, प्रेमसागर सिंह, इंद्रजीत तिवारी, राजेश यादव, दीपक दूबे नवरत्न यादव, दीपक कुमार आदि थे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे व संचालन बृजबिहारी सिंह ने किया।