कार्यक्रमबलियाशिक्षासम्मान

स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का दुबहड़ बीआरसी पर शिक्षकों ने किया स्वागत समारोह


दुबहड़(बलिया)। ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर के सभाकक्ष में गुरुवार की दोपहर शिक्षक सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन कर अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी तथा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेशजी सिंह के सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में दुबहर ब्लॉक के शिक्षकों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक देवांती पांडेय,मीना श्रीवास्तव एवं विपिन जायसवाल को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया । साथ ही दुबहर से स्थानांतरित होकर सियर गए पंकज सिंह एवं सियर से स्थानांतरित होकर दुबहर आए राकेश सिंह का भी अभिनंदन एवं स्वागत स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के अध्यक्ष अजीत पांडेय एवं मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके साथ बिताए हुए पल को कभी भुलाया नहीं जा सकता इन्होंने अपनी मेहनत से अपने विद्यालय को जिस बुलंदी और ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है ।

इनका विद्यालय इसका आज भी उदाहरण है। अपने स्वागत से अभिभूत दोनों खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह और राकेश सिंह ने कहा कि इस ब्लॉक के शिक्षकों में असीम ऊर्जा के साथ लगन निष्ठा और समर्पण का भाव कूट-कूट कर भरा है जिसका परिणाम रहा कि यह ब्लॉक हमेशा जिले के सभी गतिविधियों में उत्तम स्थान पर रहने का काम करता है । समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय एवं संचालन डॉ अब्दुल अव्वल के साथ विद्यासागर गुप्ता ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से गणेश जी सिंह अजीत पांडेय समरजीत बहादुर सिंह अब्दुल अव्वल विद्यासागर गुप्ता अखिलेश सिंह आलोक सिंह विजय सिंह धीरेन्द्र शुक्ल रणजीत सिंह मंटू राजेश पांडेय महेश सिंह अमरेश सिंह अनिल कुमार पंकज सिंह सुशील चौबे विजयंत ठाकुर नौशाद आलम सुनील यादव शशिकांत चौबे राकेश तिवारी अमित सिंह सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button