
दुबहड़ ( बलिया )। क्षेत्र के ओझा कछुआ- उग्रसेनपुर निवासी समाज सेवी गंगासागर मिश्रा ने अपने आवास पर मंगलवार को जरूरतमंद छठ व्रतियों को छठ व्रत के लिए साड़ी सेट, सूप, नारियल, फल-फूल आदि का वितरण किया। छठ व्रत का संपूर्ण सामान पाकर छठ व्रती महिलाएं एवं पुरूष बहुत खुश नजर आए।
इस मौके पर समाजसेवी गंगासागर मिश्र ने कहा कि पर्व-त्योहारों में जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत ही श्रेयस्कर एवं महान कार्य है। कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य अपने स्वार्थ में लिप्त हो चुका है। वह अपने हित में दिखावे के लिए निरर्थक रूपए-पैसे बर्बाद करता है। लेकिन मानव सेवा के नाम पर कुछ नहीं करता। जबकि ईश्वर प्रदत्त मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। आगे श्री मिश्रा ने कहा कि साल में आने वाला छठ व्रत हम लोगों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, इस त्यौहार को महिलाएं बड़ी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ करती है। इसलिए संसाधन के अभाव में कोई इस त्योहार से वंचित न रह जाए उसके लिए मैं पूरे 1 साल इंतजार करते हुए सभी को यथासंभव छठ व्रत का सारा सामान पूरी श्रद्धा के साथ लोगों में वितरित करता हूं।
इस मौके पर समाजसेवी गंगासागर मिश्रा, भुवनेश्वर मिश्रा, जनार्दन दुबे, सुधीर सिंह, पशुपति मिश्रा, बृजेश मिश्रा, देवता पांडेय,सुरेंद्र सिंह, किशोर पांडेय, शिवकुमार राम, वीरबहादुर दुबे, भूषण दुबे,अनिल मिश्रा, शंभू यादव, राजेंद्र राम, रामसागर यादव, भरत राजभर, शिवशंकर यादव, अनिल प्रजापति, विजय, अशोक, देव चौधरी आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–