
लालगंज (बलिया ) । गंगा तट शिवपुर पर शुक्रवार अचानक लगे कटान से गंगा स्नान करने गये लोगो मे अफरातफरी मच गयी कई लोग बिना नहाए ही लौट आए। वही सेमरिया डेरा बस्ती के लोगो मे भी कटान से दहशत फैल गया । कटान की सुचना पर बाढ़ खण्ड बिभाग भी हरकत मे आगया और तत्काल कटान रोकने के नाम पर बाढ़ खण्ड बिभाग द्वारा बास की जाली मे बोरी मे मिटी भरकर डालने एवं पेड़ो के हरे डाल झाड़ रस्सी के सहारे धड़ड़ले से लगाने मे मश्गल ।
शिवपुर घाट पर निर्माणधीन पक्का घाट के पश्चिम साईड में शुक्रवार की आधा घंटे तक कटान चला। गंगा स्नान करने गये लोगो मे कटान देख अफरा तफरी मच गयी हालांकी कुछ देर बाद कटान रुका तो लोगों ने राहत की सांस ली उसके कुछ देर बाद पुनः कटान गंगा नदी मे बन रहे पुल के पिलर संख्या ए-वन के शुरू हो गया जो थोड़ी देर बाद वह थम गया।
कटान से पिलर महज 10 मीटर की दूरी पर रह गया है। इससे पहले भी पिलर संख्या पी-वन के पास कटान हो चुका है, जिससे पूरा पिलर गंगा की मुख्य धारा में समा गया । कटान की सुचना पर बाढ़ खण्ड बिभाग बास के चौकोर जाली मे पुरानी सीमेंट की बोरी मे मिट्टी भर कर जहाँ तहाँ तथा पेड़ो की हरी डाल झाड़ गंगा नदी मे डाल कटान रोकने के नाम पर अपनी झोली भरने मे मश्गल हो गया ।