
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर में शुक्रवार को ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। नगर के हज्जिन मस्जिद के पास से सुबह करीब आठ बजे भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें आगे घोड़ा-ऊंट चल रहे थे। साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग अपने हाथों में इस्लामी झंडे लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।यह जुलूस नगर के मोहल्ला पुरानीकोट, जल्पास्थान, पुरानी मस्जिद, कोठी, पुरानी संघत, ब्रम्हस्थान, सदर बाजार, स्टेशन रोड, भगतसिंह, मिशन रोड आदि मार्गो पर भ्रमण करते हुए पुनः हज्जिन मस्जिद के पास पहुंच कर समाप्त हो गया। नगर में विभिन्न स्थानों जुलूस में शामिल लोगों को जलपान भी कराया गया।इस त्योहार की पूर्व संध्या पर नगर के मोहल्ला पुरानीकोट में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी द्वारा शानदार जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में हज्जिन मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर करहानी समेत बाहर से आए अन्य कई मौलाना ने त्योहार के महत्व पर रोशनी (प्रकाश) डाली। जलसे में शायरों ने नात-ए-कलाम भी पेश किया। जुलूस में रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह, चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, सुरेश चंद्र, मौलाना अख्तर करहानी, सैयद मुजतबा हुसैन, महमुदुल हसन, जावेद अंसारी जाम, जावेद बबलू, आबिद अली, मेराज अहमद, अशरफ अली, वसीम अहमद सोनू, मसीहुर्रहमान सन्नी आदि रहे। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार रत्नाकर, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस चौकी उत्तरी प्रभारी राजकेशर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।