
बांसडीह/सहतवार। फेसबुक पर भाजपा विधायक केतकी सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने बताया कि फेसबुक आईडी शिवेंद्र सत्यार्थी से विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में बीएनएस की धारा 79 और आईटी एक्ट 72ए के तहत मुकदमा दर्ज कर सत्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर, सहतवार पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की तहरीर पर अजय यादव और सत्यदेव यादव के खिलाफ आईटी एक्ट 67 के तहत केस दर्ज किया। इनमें से सत्यदेव यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विधायक को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
गौरतलब है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित विधायक के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था। यह विरोध उस बयान को लेकर हुआ था, जिसमें विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आवास से नल की टोटी गायब होने का आरोप लगाया था।