
लालगंज (बलिया)। बैरिया विद्युत सब स्टेशन के दोकटी फीडर की आपूर्ति गुरुवार रात आठ बजे से ठप हो गई। इससे जुड़े सैकड़ों गाँवों में अंधेरा छा गया और लाखों की आबादी भीषण गर्मी में रातभर परेशान रही। करीब 18 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन कुछ ही देर में फिर से बाधित हो गई।
अचानक बिजली गायब होने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि कभी 33 हजार केबीए तो कभी 11 हजार केबीए के तार मे फाल्ट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लेरहा वही सब स्टेशन पर आए दिन ट्रॉली जलने, वैक्यूम ब्लास्ट और ओवरलोड जैसी समस्याएँ बनी रहती हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि समाधान की दिशा में गंभीर नहीं दिख रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा। स्थिति यह है कि गाँवों में 8 से 10 घंटे तक भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है।
लोगों ने विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाते हुए जल्द स्थायी समाधान की माँग की है।