
लालगंज (बलिया )। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को चिरंजीछपरा मस्जिद से अकीदतमंदों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर अमन-ओ-शांति की दुआएं मांगी। मस्जिदों में विशेष सजावट की गई। जुलूस चिरंजीछपरा मस्जिद से निकली जो लालगंज बाजार होते हुये मुरारपट्टी पहुंची वहाँ से पुनः चिरंजीछपरा मस्जिद पर आकर समाप्त हो गयी जुलुस मे शामिल लोग नारे-ए-तकबीर बुलंद करते हुए आगे बढ़े। जगह-जगह लोगों ने शरबत व मिठाई बाँटकर मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम दिया। छपरा बिहार से आये
धार्मिक गुरु खड़ाऊ मस्तान ने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ने पूरी दुनिया को इंसानियत, सच्चाई और मोहब्बत का संदेश दिया।

हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर चिरंजीछपरा मस्जिद पर गुरुवार की रात “मिलाद शरीफ़ ” का आयोजन किया गया । जुलुस मे अल्ताफ राजा, मंसूर अंसारी, यूनुस अंसारी, अख्तर हाफीज, रफीक अंसारी जमालु दिन, मूर्तजा हुसैन, समील्ला अंसारी, मुहम्मद महबूब अंसारी सहित सैकड़ो लोगो ने शिरक्त की । इस मौके पर सुरक्षा के इंतज़ाम की कमान दोकटी थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल एस आई कमला शंकर गिरी के साथ दर्जनों पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे ।