
बलिया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम शनिवार को पनीर के दो नमूने लिये।
टीम ने नरही में साहवान नारायण डेहरी फार्म प्रोड्यूसर प्राईवेट लिमिटेड से व बाला जी स्वीट्स एण्ड बेकरी से पनीर के एक-एक नमूना संग्रह किया गया।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरन्दर यादव, अखिलेश कुमार मौर्य, सतीश कुमार सिंह रहे।