
बांसडीह( बलिया)। बेरूआरबारी क्षेत्र के असेगा गांव में स्थित शोकहरण नाथ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केतकी सिंह ने नौ करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाली साढ़े चार किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए भूमि पूजन किया । असेगा से नारायनपुर गांव तक सड़क के तैयार होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी। विधायक ने सहतवार पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में नये अल्ट्रासाउंड मशीन व मनियर पीएचसी में खून जांच मशीन का लोकार्पण भी किया।
असेगा गांव से नारायनपुर गांव तक जाने वाली सड़क लम्बे समय से क्षतिग्रस्त थीं। विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की योजना बनायी। वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद विधायक ने कहा कि असेगा गांव से नारायनपुर तक नौ करोड़ 18 लाख 49 हजार रुपये से साढ़े चार किमी लम्बी सड़क बनेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। शासन की ओर से एक करोड़ 83 लाख रुपये अवमुक्त हो चुका हैं। सड़क के बन जाने से बेरूआरबारी, असेगा, बभनौली, सेमरी, नारायनपुर पिण्डहरा आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रही हूं। डबल इंजन सरकार में लोगों को सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ काम कर रही हैं। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में सभी सीएचसी व पीएचसी में एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, सीवीसी आदि मशीन लगाई जा रही है। सहतवार पीएचसी में आज से अल्ट्रासाउंड मशीन व मनियर पीएचसी में खून जांच मशीन काम शुरू कर दिया है। सभी अस्पताल में आक्सीजन कस्टेंटर, ,दवाई आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। अन्य सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध होगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बेरूआरबारी चन्द्र भूषण सिंह उर्फ भोला, बृजनाथ सिंह, अजय सिंह, अरविंद गाधी, राना कुनाल सिंह, धर्मात्मानंद सिंह, हरेंद्र सिंह, रंजन सिंह, शेंताशु गुप्ता, बिरजू साहनी, मिथिलेश तिवारी, शिवनारायण निषाद, उमेश सिंह, विनय सिंह, ममता सिंह रेखा सिंह, निक्की सिंह सौरभ रंजन सिंह आदि थे।