
रसड़ा/सिकंदरपुर (बलिया)। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर लखनापार चट्टी के समीप मंगलवार की देर शाम को आमने-सामने बाइकों की टक्कर में रसड़ा कोतवाली में तैनात उर्दू अनुवादक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली में तैनात उर्दू अनुवादक इम्तियाज अहमद (55) देर शाम को ड्यूटी करके बाइक से सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवानगर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में लखनापार चट्टी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में उर्दू अनुवादक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के साथ ही पुलिस उन्हें इलाज के लिए मऊ ले गयी, जहां के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उर्दू अनुवादक की मौत खबर मिलते ही रसड़ा कोतवाली पुलिस शोकाकुल हो गई।