कार्यक्रमबलियारसड़ा

बार एसोसिएशन रसड़ा के चुनाव में सुनील अध्यक्ष व रविकांत महामंत्री निर्वाचित


रसड़ा (बलिया)।तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के सत्र 2025-26 के लिए चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी उदयनारायण सिंह के अनुसार चुनाव में कुल 119 मत पड़े। अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश चौहान निर्वाचित घोषित किए गए। सुनील कुमार अपने प्रतिद्वंदी संजय कुमार तिवारी को 18 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश चौहान अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार श्रीवास्तव को 21 मतों से पराजित कर विजयी घोषित किए गए। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में प्रमोद कुमार सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भरत प्रसाद सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रविकांत श्रीवास्तव महामंत्री व राजेश रवींद्रनाथ सिंह संयुक्त मंत्री पुस्तकालय चुने गए। अधिवक्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार किया।इस दौरान अधिवक्ता द्वारिका सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह, शिवानंद श्रीवास्तव, रामजी सिंह, वीरेंद्र राम, विश्वपति त्रिपाठी, केके तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, जितेंद्र कन्नौजिया, कौशल सिंह आदि ने बधाई दी है। चुनाव एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उदय नारायण सिंह, भुवनेश्वर पांडे व विपिन चंद श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button