कार्यक्रमपुलिस विभागबलिया

होली और रमजान शांति पूर्वक मनाएं, पीस कमेटी की बैठक में बोले थानाध्यक्ष दुबहड़


दुबहड़ (बलिया )। आगामी होली और रमजान के त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुधवार के दिन दुबहर थाने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, समाजसेवी के साथ अनेक गांवों के मुस्लिम बन्धु और सभी गांवों के चौकीदार उपस्थित रहें । बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने एक एक गांव के प्रधान और चौकीदारों और उपस्थित लोगों से होलिका दहन, होली के दिन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की । होली के दिन जुम्मे की नमाज एक साथ पड़ने पर मुस्लिम बंधुओं से भी चर्चा की । बैठक में उपस्थित इलाके के सभी लोगों ने थानाध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि दुबहर इलाके में सभी लोग मिलजुल कर होली और ईद का त्यौहार मनाते है। हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने में दुबहर पुलिस की मदद की जाएगी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि होली के दिन अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए चार क्यू आर टी की टीम पूरे इलाके में चक्रमण करती रहेगी। उन्होंने सभी को अपना फोन नंबर देकर किसी भी समस्या से अवगत कराते रहने की बात कही। इस अवसर पर अखार के कार्यवाहक प्रधान पिंटू पासवान, लकी सिंह,प्रभात पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अमरनाथ गिरी, भगवान यादव, विनोद पासवान, धर्मेंद्र यादव भुवर, विनोद भारती उदयभानु शुक्ल, बलदेव गुप्ता, बलराम यादव, रामनारायण बिंद, मुन्ना राम, राजेश वर्मा,शमीम अंसारी, सुनील पाठक,बड़क पाण्डेय, शेर खां, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, मोतीलाल, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, भानु प्रताप, सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button