
जमियत उलेमा जिला बलिया की हुई बैठक
बलिया । जिला के गुदरी वाजार स्थित जामिया अरबिया मिफ्ताहुल उलूम बडी मस्जिद के प्रांगण में जमियत उत्सेवा जि० बलिया की एक चुनावी बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता हाफिज हसरुद्दीन और निजामत मौलाना मो० जकरिया कासमी ने की कार्यक्रम की शुरुआत कारी अब्दुल हन्नान बलियावी द्वारा कुरआन की तिलावत से हुई उसके बाद मोलाना मो० मुस्तफा नोमानी ने नात पाक पेश की। बैठक में पूर्व का साक्षरता एवं सत्यापन किया गया। बैठक में जामियत ओलमा के अध्यक्षमौलाना व कारी रहमतुल्लाह मिफ्ताही ने जमियत ओलमा को स्थापना इतिहास और सेवाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा की एक मात्र ऐसी संस्था है। जो पहले दिन से आज तक अपने लक्ष्य पर काम कर रही है। हमें इस संगठन का विस्तार करने और इसके उद्देश्य को प्रचारित करने को अवश्यकता है। इसके बाद नये पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। इससे पहले पिछली कमेठी को अध्यक्ष ने शुन्य घोषित कर दिया था। इसके बाद पदाधिकारियो के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई। बैठक में मौलाना खुर्शिद जमाल नदवी को जमियत का प्रमुख । और भौलारा कारी रहमतुल्लाह मिफ्ताही को अध्यक्ष और हाफिज हसरुद्दीन को उपाध्यक्ष मौलाना सरफराज अहमद कासमी को महासचिव और मौलाना अब्दुलाह फरहान कासमी को उप सचिव और मौलाना मो० जकरिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मौलाना मो० मुस्तफा नोमानी, को मुफ्ती मो० हस्सान कासमी मौलाना मो० इरफान, मौलाना अब्दुल हसनात, कारी मो० अरशद, कारी अब्दुल हन्नान, मौलमा मंसुर आलम,हाफिज फिरोज अहमद को सदस्य चुना गया। पदाधिकारि के चुनाव के बाद कार्यक्रम अध्यक्ष मजलिस को दुवा के साथ समाप्त हुआ। और उपसचिव मौलाना अब्दुलाह फरहान कासमी ने सभी प्रतिभागियो को धन्यवाद दिया ।