मदद संस्थान : सुनील तिवारी मझौली में और अभय गोस्वामी मेघामठ के बने ग्राम अध्यक्ष

बलिया । मानवता के क्षेत्र में कार्य करने वाले मदद संस्थान का पंचायत स्तर पर विस्तार कर विस्तार करने के योजनांतर्गत जनपद की प्रतीक गांव में ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किए जाने हैं । जिसके तहत रविवार को ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम अध्यक्ष के पद पर सुनील तिवारी को नियुक्त किया गया इसकी जानकारी मदद संस्थान के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मेघामठ के ग्राम अध्यक्ष के पद पर अभय गोस्वामी को नियुक्त किया गया । उन्होंने आशा और विश्वास प्रकट किया कि हमारे दोनों ग्राम अध्यक्ष अपने-अपने गांव में मदद संस्थान की नींव को अपने-अपने ग्राम पंचायत में मजबूत करते हुए असहाय पीड़ित लाचार बीमार लोगों की मदद करने में मदद संस्थान की हमेशा मदद करते रहेंगे । उन्होंने इन दोनों लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इन लोगों के ग्राम अध्यक्ष बनाए जाने पर तमाम लोगों ने इन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी है।

अभय गोस्वामी