
रसड़ा (बलिया)।स्थानीय ब्लॉक के डवाकरा हॉल में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई।साथ ही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा भी की गई।इस दौरान ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया। बैठक में विकास कार्यो के लिए 25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की कार्ययोजना स्वीकृत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा कि रसड़ा ब्लॉक क्षेत्र के हर गांवों में विकास की गंगा बहेगी। कोई गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। बैठक के अंत में ग्राम पंचायत कटयां के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक चौहान के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, सांसद प्रतिनिधि उत्तीर्ण पांडे, एमएलसी प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, एडीओ अमित सिंह बिसेन, रणधीर सिंह, पंकज सिंह, शमशाद अहमद, विकास मंडल, रमाकांत सिंह, नथुनी सिंह, दिग्विजय सिंह, विवेकानंद यादव, जयराम चौहान, अजय कन्नौजिया, लालबहादुर राजभर, प्रभात ठाकुर आदि रहे। संचालन आलोक कुमार सिंह ने किया।