
बलिया । हल्दी थाना क्षेत्र जवहीं गांव के एक युवक की सोमवार सुबह गंगा नदी के बाढ़ में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बक्सर के कोईलवर बंधे पर गंगा के बाढ़ के पानी में नहाने गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जवहीं गांव निवासी गणेश जी शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा (22 वर्ष), पुत्र अशोक शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिट्टू सोमवार सुबह गंगा के बाढ़ के पानी में स्नान करने के लिए गया था, जहां तेज धारा में बहने के कारण वह डूब गया।
स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही बिहार के ब्रम्हपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।