कार्यक्रमबलियारसड़ा

रसड़ा में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर पहलगाम में मारे गए सैलानियों को दी श्रद्धांजलि


रसड़ा (बलिया)।तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा की शोक सभा बुधवार को अधिवक्ता भवन में आयोजित की गई। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जाति पूछ कर मारे गए सैलानियों की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संवेदना जताई गई।इस घटना में घायलों का अच्छी तरह से उपचार कराने की मांग की गई।बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। इस घटना को हृदय विदारक और कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की गई तथा हमले में शामिल आतंकियों को तत्काल पकड़ने की मांग की है।शोकसभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, प्रमोद सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, शिवानन्द श्रीवास्तव, मणिकांत तिवारी, दीनानाथ यादव, शिवजी तिवारी, शिशिर श्रीवास्तव, जाहिद जमाल, आलोक तिवारी, निश्चल सिंह, दिनेश चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button