रसड़ा में छात्रों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का फूंका पुतला

रसड़ा (बलिया)। राज्यसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर पर किए गए असंसदीय टिप्पणी के विरोध में रसड़ा के प्यारे लाल चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र खैरुल बशर के नेतृत्व में छात्रों द्वारा खड़गे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।इस दौरान खड़गे के खिलाफ नारेबाजी की गई।विधि छात्र खैरुल बशर ने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से सम्मानित राजनीतिक शुचिता के आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जिन्हें आज भारत रत्न से अलंकृत होना चाहिए। कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अशोभनीय व अमर्यादित बयान से देश में आक्रोश व्याप्त है। खड़गे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान छात्रों में आलोक कुशवाहा, माधवेश पाण्डेय, शिवम जायसवाल, जवाहर चौहान, विशाल जायसवाल, उपेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे।