
रसड़ा (बलिया)।अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई।इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि आज अधिवक्ता समाज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में राजेन्द्र प्रसाद की प्रसंगिकता और बढ गई है। वकालत की गरिमा बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विनोद सिंह, इन्द्रदेव यादव, रामशब्द यादव, बृजबिहारी सिंह, प्रेमसागर सिंह इन्द्रजीत तिवारी, कमलेश तिवारी, भुवनेंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह, दीपक कुमार, राणा सिंह, राजेश यादव आदि रहे। संचालन बार के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने किया।