
रसड़ा (बलिया)। भाजपा आईटी विभाग रसड़ा विधानसभा संयोजक अविनाश सोनी ने विद्युत उप खंड कार्यालय रसड़ा में एसडीओ व अवर अभियंता (जेई) की तैनाती की मांग को लेकर मंगलवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बलिया को पत्रक सौंपा है। भाजपा नेता ने पत्रक के माध्यम से बताया है कि रसड़ा उप खंड कार्यालय में पांच महीने से एसडीओ तथा दो महीने से जेई नहीं है। इस वजह से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। एसडीओ के अभाव में पांच महीने से बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाने के कारण वे परेशान है।पत्रक में यह भी आरोप लगाया है कि मीटर रीडर मनमानी तरीके से रीडिंग कर रहे हैं।इसको लेकर बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता ने यह भी अवगत कराया है कि शासन के मंशानुरूप 15 दिसंबर से ओटीएस योजना लागू हो रही है। ऐसे में एसडीओ की तैनाती नहीं होने पर उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ कैसे मिल पाएगा।