
बलिया । सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव स्थित राजभर टोली में ससुराल आए युवक का शव सोमवार को कुंए में उतराया मिला। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर (38) पुत्र गतिलाल राजभर रविवार को अपने ससुराल करनई गया था। वहां बगल स्थित कुएं पर बैठा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने छानबीन शुरू किया। सोमवार की सुबह उसका शव कुंए में उतराया हुआ मिला।