
रसड़ा (बलिया)।रसड़ा-मऊ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पकवाइनार चट्टी पर रविवार की रात में चालक की झपकी आने के चलते तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने दो मिठाई की दुकानों के आगे का हिस्सा तोड़ते हुए समीप के एक इलेक्ट्रानिक व पान की गुमटी दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस भीषण हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इसकी जानकारी होते ही आस-पास के पहुंचे लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर मऊ की ओर से बलिया की तरफ जा रहा था। इस बीच रास्ते में रसड़ा से पहले पकवाइनार चट्टी के समीप चालक की झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर पकवाइनार चट्टी पर स्थित कमलेश गुप्ता व रामानंद गुप्ता की मिठाई की दुकान के अगले हिस्से को ध्वस्त करते हुए बब्लू गुप्ता की इलेक्ट्रानिक दुकान तथा पिंटू कुमार पान की गुमटी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे दुकान का सामान तहस-नहस हो गया।अचानक तेज धमाके के साथ हुई हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने चालक को पकड़ लिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रेलर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।क्षेत्र के लोगों में चर्चा चल रही थी कि यह हादसा यदि दिन में होती तो कई लोगों को जान गंवानी पड़ सकती थी।