डीएम के जनता दर्शन में अभिलेखों में मृतक शारदा देवी ने जिंदा होने का किया दावा

0 डीएम ने एसडीएम बैरिया को जांचकर तीन दिन में रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
बलिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में आमलोगों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
डीएम से बैरिया तहसील क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह की पत्नी शारदा देवी ने आवेदन देकर कहा कि मैं प्रत्यक्ष जिंदा हूं, परंतु राजस्व अभिलेखों में मुझे मृतक दिखाकर बड़े पिताजी के पुत्रों ने वसीयत को बदलवाकर, राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

शारदा देवी ने कहा कि वह अपने पिता स्व राजा राम सिंह की एक मात्र संतान है। पिताजी की मृत्यु के बाद उनका नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुआ था, किंतु वर्ष 2023 में, उनको मृतक दिखाकर, उनके बड़े पिताजी के पुत्रों ने अपना नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिया है।
डीएम ने मामले में जीवित को मृतक दिखाकर वरासत कराए जाने पर एसडीएम बैरिया को जांच कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हैं।