बलियाबिग ब्रेकिंगशिक्षा विभाग

86 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैरहाजिर- बीएसए ने लिया एक्शन

बलिया । खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 सहायक अध्यापक, 31 शिक्षामित्र, 09 प्रधानाध्यापक, 10 अनुदेशक व एक चपरासी के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। बीएसए ने सम्बंधित का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती करने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। 
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर चल रहा है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हो रहे निरीक्षण में 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले है। यह कृत्य अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों- निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है।
अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती “नो वर्क नो पे” के आधार पर की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिक अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्रधानाध्यापकों से भी जबाब तलब

प्रधानाध्यापकों से भी जबाब तलब

बीएसए ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी। सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में “अवकाश रिफरेन्स नम्बर” के साथ क्यों नहीं किया गया? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रखपाने के दृष्टिगत आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

बीईओ सर्विस बुक पर दर्ज करे कार्रवाई

सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित

बंद मिले आधा दर्जन स्कूल

बीएसए ने बताया कि विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण एवं विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के दौरान शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि भीखमपुर, नवानगर के प्रावि मरवटिया, रसड़ा के प्रावि कम्पोजिट विद्यालय सराय नं.2, प्रावि धक्का, प्रावि प्रधानपुर तथा उप्रावि शाह मुहम्मदपुर स्कूल समय में बंद पाया गया है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। विद्यालय का स्कूल समय में बंद पाया जाना, वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों/ निर्देशों की अवहलेना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। सम्बंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती ‘नो वर्क नो पे’ के आधार किया गया है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने-अपने स्पष्टीकरण के साथ 12.12.2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई हेतु उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button