
प्रभारी बीएसए को दिया गया ज्ञापन
बलिया। जिले के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी बीएसए दुर्गाप्रसाद सिंह को मंगलवार को दिया गया।
शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में कहा कि सरकार एवं विभाग शिक्षा की उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, किंतु शिक्षक वर्ग लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशानियों का सामना कर रहा है। महंगे इलाज के कारण शिक्षकों को मानसिक और आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनभोगी एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, जबकि शिक्षक इससे वंचित हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त होकर अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें। शिक्षकों का कहना है कि स्वास्थ्य सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी आवश्यकता है और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।
इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, मंडल प्रभारी (पासवर्ड रिसेट) संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला सहसंयोजक लालजी यादव, रेवती ब्लाक संयोजक सूर्य प्रकाश यादव, हनुमानगंज ब्लाक सहसंयोजक वकील अहमद के अलावा आलोक सिंह, सूरज राय आदि थे।