रसड़ा बीआरसी में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रसड़ा (बलिया)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रसड़ा ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बीआरसी पकवाइनार (डायट परिसर) में सोमवार को ब्लाक स्तरीय ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के क्रम में महामंत्री संतोष कुमार गुप्त, संगठन मंत्री लल्लन सिह, उपाध्यक्ष राजू शर्मा व संजीव रंजन की देख-रेख सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ समेत पंच संकल्प लिया।

इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के विद्यालयों में भी संकल्प दिवस मनाया गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा मुख्यालय, प्राथमिक विद्यालय भेलाई नंबर एक, रसड़ा नंबर 4, लहुराडीह चौहान बस्ती, रजमलपुर उर्फ नवापुरा नंबर दो तथा कम्पोजिट विद्यालय गढ़िया प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम में भृगुनाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, अंचल कुमार पाल, सुनील सिंह, रीता देवी, सुमन यादव, कुमारी पुष्पांजली, रजिया खातून, मंजीत कुमार, माधुरी यादव आदि सैकड़ों शिक्षक उपास्थित रहे।