मौसी के घर जा रहे किशोर की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-फेफना रेल मार्ग पर क्षेत्र के उरदैना गांव के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे लाइन पार करते समय साइकिल सवार गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के सिखिठिया मठ निवासी 16 वर्षीय अरविंद राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर की ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस पहुंच गयी।पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अरविंद साइकिल से अपने मौसी के घर उरदैना गांव जा रहा था।वह गांव के समीप पहुंच कर रेलवे लाइन पार कर रहा था।इस दौरान सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा ट्रेन आ गई जिसके जद में आकर किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। किशोर की मौत पर परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया था।