उत्तर प्रदेशकार्यवायीक्राइमधरना प्रदर्शनपुलिस विभागप्रशासनिकबलियाबिग ब्रेकिंग

बांसडीह चौराहे पर बवाल: सड़क जाम और पथराव के मामले में सात नामजद व 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

बांसडीह (बलिया) । चौराहे पर बीते दिन हुए सड़क जाम और पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। एसआई ओमवीर सिंह की तहरीर पर देर रात सात नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, चौराहे पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति ने जनजीवन को बाधित कर दिया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव और सड़क अवरोध की वजह से राहगीरों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें सार्वजनिक शांति भंग करना, शासकीय कार्य में बाधा डालना, उपद्रव करना, व अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है। पुलिस ने बांसडीह कस्बा निवासी राजू तुरहा, मनोज तुरहा, विक्रम तुरहा, सत्येंद्र तुरहा, गुड्डू तुरहा, बीरबल खान, तथा सिकंदरपुर के काजीपुर निवासी संत कुमार व 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button