कार्यक्रमबलियामदद संस्थान

शारीरिक रूप से अक्षम पति-पत्नी के इलाज के लिए मदद संस्थान ने दिया पांच हजार का चेक


दुबहड़ (बलिया )। असहाय, बेसहारा एवं बेहद जरूरतमंद लोगों की सेवा में मदद संस्थान के बढ़ते कदम के क्रम में आज बुधवार की शाम मदद संस्थान की टीम बुल्लापुर में शारीरिक रूप से अक्षम पति-पत्नी के इलाज के लिए पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया, साथ ही उनकी पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी वृद्धा पेंशन को चालू करने के लिए मदद संस्थान ने पहल शुरू कर दी ।
ज्ञात हो कि बुल्लापुर निवासी गुप्तेश्वर तुरहा पति पत्नी शारीरिक रूप से विकलांग हो गए हैं। जैसे ही मदद संस्थान को इस असहाय दंपति के बारे में जानकारी हुई तो मदद संस्थान की टीम बुधवार के दिन उनके दरवाजे पर पहुंच गई। उनका कुशल क्षेम पूछकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। तत्काल उनके इलाज के लिए पांच हजार रुपए की मदद की । साथ ही भविष्य में भी इनके असहाय स्थिति को देखते मदद करते रहने का आश्वासन भी दिया गया। पिछले दो साल से बंद पड़े वृद्धा पेंशन को चालू कराने के लिए उनके पासबुक की फोटो कॉपी ली गई। मदद संस्थान की टीम ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही आपलोगों की पेंशन चालू करवा दिया जाएगा। एक साथ इतने लोगों को मदद करने अपने घर आए लोगों को देखकर गुप्तेश्वर तुरहा फफक-फफक कर रोने लगे। सभी लोगों ने कहा कि पूरी मदद संस्थान के लोगों की दुआ आपके साथ है। ईश्वर सबका भला करते है आपका भी भला करेंगे। ईश्वर ने ही आपके मदद की प्रेरणा जगाई जिसके परिणाम स्वरूप हमलोग आपके दरवाजे पर पहुंच गए। ईश्वर का धन्यवाद कीजिए वो कभी किसी के साथ गलत नहीं होने देते।
इस मौके पर निरंजन तिवारी, अरुणेश पाठक, बच्चन जी प्रसाद, नितेश पाठक, शंकर प्रसाद चौरसिया, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, डॉ0 रवि गुप्ता, दीपक ठाकुर, श्रीभगवान चौधरी, परमात्मानंद राम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button